अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में दो लोगों की मौत,जबकि अन्य एक घायल 

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू मार्ग पर बघेईगढ के समीप शनिवार दोपहर बाद ट्रक के करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत

Apr 13, 2024 - 21:21
 0  60
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में दो लोगों की मौत,जबकि अन्य एक घायल 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    13-04-2024

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू मार्ग पर बघेईगढ के समीप शनिवार दोपहर बाद ट्रक के करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे। 

दुर्घटना में घायल को पीएचसी बघेईगढ में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल तीसा रैफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद चरडा से पठानकोट की ओर जा रहा ट्रक बघेईगढ के समीप चालक के नियंत्रण खो देने से गहरी खाई में जा गिरा। परिणामस्वरूप इसमें सवार सवारू पुत्र गुलाम हुसैन और सदिक सेन पुत्र राजबली दोनों वासी गांव ज्यूरी की मौके पर ही मौत हो गई। 

घायल की पहचान चालक सूरमू पुत्र हसनदीन वासी गांव ज्यूरी के तौर पर की गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow