रिश्वत मामले में गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाल सस्पेंड , अब जेल पीसेंगे चक्की

रिश्वत कांड में गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाला को पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। आरोपी की ओर से जमानत के लिए कोर्ट में अपील भी दायर की है, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी

Apr 28, 2024 - 16:44
 0  96
रिश्वत मामले में गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाल सस्पेंड , अब जेल पीसेंगे चक्की
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   28-04-2024

रिश्वत कांड में गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाला को पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। आरोपी की ओर से जमानत के लिए कोर्ट में अपील भी दायर की है, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। 
रिश्वत मामले में संलिप्त पाए जाने की सूरत में एएसआई को सस्पेंड करने की पुष्टि ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने की है। गौर रहे कि यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग ऊना की ओर से अमल में लाई गई थी। आरोपी एएसआई निर्मल पटियाल ने किसी मामले को लेकर रिश्वत की मांग की थी। 
इसके चलते संयोजित तरीके से विजिलेंस की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था। बता दें कि एएसआई पटियाल पुलिस थाना हरोली में कार्यरत था। विजिलेंस ने 3,000 रुपये नकद लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 
यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अंकिश कुमार उर्फ मोनू निवासी भदसाली तहसील हरोली जिला ऊना की शिकायत पर अमल में लाई गई थी। डीएसपी विजिलेंस ऊना कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow