बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय नशा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश

पंजाब पुलिस ने हिमाचल के बद्दी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बद्दी स्थित फार्मा फैक्ट्री से चल रहे अंतरराज्यीय नशा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया

May 12, 2024 - 13:04
 0  111
बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय नशा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश

यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी    12-05-2024

पंजाब पुलिस ने हिमाचल के बद्दी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बद्दी स्थित फार्मा फैक्ट्री से चल रहे अंतरराज्यीय नशा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

पुलिस ने देश के 7 अलग-अलग राज्यों के 7 ड्रग पेडलर्स को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस के नाक के नीचे से फार्मा फैक्ट्री से इन नशीली दवाइयों की खेप पांच बाहरी राज्यों में पहुंचाई जाती थी।अहम बात यह है कि इसमें फार्मा फैक्ट्री के कर्मचारियों की भी भूमिका सामने आई है। 

गिरोह के पास से पुलिस ने 70.42 लाख नशीली दवाईयों की गोलियां, 725 किलोग्राम ट्रामाडोल पाउडर और 2.37 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।पंजाब के डीजीपी ने बताया कि अमृतसर बॉर्डर रेंज के एसटीएफ ने बीते फरवरी माह में दो आरोपियों को 4.24 लाख नशीली दवाइयों की गोलियों सहित एक लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ दबोचा था। 

जब एसटीएफ ने आरोपियों से इन नशीली दवाइयों की खेप के बारे में पूछताछ की तो इसका लिंक हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एक फैक्ट्री के साथ पाया गया। एसटीएफ ने मिले सबूतों के आधार पर पांच राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में जब इस गिरोह के बाकी सरगनों का पता लगाया तो कुल 7 आरोपियों को दबोचा गया।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow