नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,नाहन में दूसरे दिन भी सामने आए डेंगू के 16 मामले

जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को एक बार फिर 16 मामले डेंगू के सामने आए हैं। नाहन के वार्ड नंबर 4 में अमरपुर मोहल्ला डेंगू का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। जहां पर लगातार डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा

Jul 3, 2024 - 19:46
 0  14
नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,नाहन में दूसरे दिन भी सामने आए डेंगू के 16 मामले

अमरपुर मोहल्ला में विभाग ने घर-घर जाकर शुरू की स्क्रीनिंग

आशा कार्यकर्ता लोगों को घर पहुंचकर कर रही डेंगू के प्रति जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    03-07-2024

जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को एक बार फिर 16 मामले डेंगू के सामने आए हैं। नाहन के वार्ड नंबर 4 में अमरपुर मोहल्ला डेंगू का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। जहां पर लगातार डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा है । 

यहां स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों की घर-घर जाकर जहां स्क्रीनिंग शुरू की है तो वही लोगों को अपने आसपास पानी एकत्रित न होने देने समेत पूरी बाजू के कपड़े पहनने और डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

मीडिया से रूबरू हुए जिला के सीएमओ डॉ अजय पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है । खासकर नाहन क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के मामले चिंता का विषय है। आशा कार्यकर्ता सबंधित मोहल्ले में लोगों के घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग कर रही है। 

लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक करते हुए डेंगू से बचाव के बारे जानकारी देते हुए इधर-उधर घरों में एकत्रित पानी को हटाने का भी कार्य किया जा रहा है । ताकि लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को रोका जा सके।

स्वास्थ्य खंड धगेडा की स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौड़ ने बताया कि वह अमरपुर मोहल्ला में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर लोगों के घर-घर पहुंचकर डेंगू से बचाव के बारे लोंगों को जागरूक कर रही है । 

घरों में गमलों कूलर समेत इधर-उधर खड़े पानी को भी हटाया जा रहा है । जो लोग खांसी जुखाम बुखार से पीड़ित है उन्हें अस्पताल में भेजने और चिकित्सक को सलाह के पश्चात ही इलाज शुरू करने का आह्वान किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow