सुलह-विधानसभा क्षेत्र के धीरा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विधायक विपिन सिंह परमार ने किया शुभारंभ
सुलह-विधानसभा क्षेत्र के धीरा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने विशेष रूप से शिरकत की

यंगवाता न्यूज़ - ऊना 29-09-2025
सुलह-विधानसभा क्षेत्र के धीरा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने विशेष रूप से शिरकत की।
परमार ने स्थानीय दुकानदारों के साथ भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि नए सुधार व्यवसायियों को सरल कर व्यवस्था और पारदर्शी प्रणाली उपलब्ध करवाते हैं।
इसके साथ ही परमार ने प्रधानमंत्री के “लोकल फॉर वोकल” आह्वान को दोहराते हुए दुकानदारों और क्षेत्रवासियों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करता है बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करता है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






