प्रदेश के शहरी निकायों में खुले में कूड़ा जलाने और फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अधिकारियों को निर्देश जारी 

प्रदेश के शहरी निकायों में खुले में कूड़ा जलाने और फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने इस बारे शहरी निकायों के अधिकारियों को निर्देश जारी

Jul 4, 2024 - 13:45
Jul 4, 2024 - 15:05
 0  12
प्रदेश के शहरी निकायों में खुले में कूड़ा जलाने और फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अधिकारियों को निर्देश जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-07-2024

प्रदेश के शहरी निकायों में खुले में कूड़ा जलाने और फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने इस बारे शहरी निकायों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। शहरी विकास विभाग के निदेशालय में स्वच्छ भारत मिशन पर दो दिवसीय रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। 

रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने की। इस अवसर पर शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक जगन ठाकुर, मयंक वर्मा, प्रदीप वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेशभर के 60 शहरी निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। 

स्वच्छ भारत मिशन की रिव्यू मीटिंग में शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने शहरी निकायों के अधिकारियों को खुले में कूड़ा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खुले में कूड़ा जलाने और फेंकने पर पांच हजार से 25 हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा। 

इसको लेकर शहरी निकायों के सेंटनरी इंस्पेस्क्टर, इस्पेक्टर और ईओ कार्रवाई कर सकते हैं। इसके अलावा डोर -टू-डोर गीला और सूखा कूड़ा एकत्रित करने, कूड़े के निष्पादन पर चर्चा की गई। इसके अलावा शहरी निकायों के अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छ भारत मिशन पर दो दिवसीय रिव्यू मीटिंग में शहरी निकायों के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स और पोस्टर लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow