चंबा के भरमौर में पोलिंग पार्टियों के लिए पहली चुनावी रिहर्सल संपन्न

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन के दृष्टिगत भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए पहला मतदान पूर्वाभ्यास  कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय भरमौर के नवनिर्मित भवन में आयोजित किया

Apr 27, 2024 - 12:15
 0  34
चंबा के भरमौर में पोलिंग पार्टियों के लिए पहली चुनावी रिहर्सल संपन्न

महिला कर्मचारी दिव्यांग कर्मचारी व यंग कर्मचारी भी संभालेंगे मतदान केंद्र

यंगवार्ता न्यूज़ - भरमौर    27-04-2024

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन के दृष्टिगत भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए पहला मतदान पूर्वाभ्यास  कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय भरमौर के नवनिर्मित भवन में आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में किया गया। 

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान द्वारा मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई गई जो कि राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर भी रहे हैं। उन्होंने चुनावी  प्रक्रिया  के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को भरना , विभिन्न प्रकार की सावधानियां , ईवीएम व वीवीपैट को चलाना, मॉक पोल इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी वीडियो  प्रोजेक्टर के माध्यम से दी । 

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 152  पीठासीन अधिकारीयों व लगभग 152  ही सहायक पीठासीन अधिकारियों के अलावा, 16 महिला कर्मचारियों व 16  युवा व दिव्यांग कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गोपाल चौहान ईवीएम नोडल ऑफिसर व उनकी टीम द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का प्रावधान भी किया गया। 

डमी मतदान केंद्र स्थापित कर मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया से सभी पीठासीन व सहायक  पीठासीन अधिकारियों को अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम में महिला व दिव्यांग, सेक्टर ऑफिसर सहित लगभग 500 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow