पेशेवर अपराधी निकले महिलाओं से लूट करने वाले आरोपी , स्नेचिंग का काम करता है गिरोह 

गत दिनों जिला बिलासपुर के पंजाब सीमा से सटे गांव दबट में महिलाओं के साथ हुई स्नेचिंग के मामले में पकड़े गए युवक नशेड़ी न होकर पेशेवर अपराधी निकले हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पटियाला के इस गिरोह पर और भी कई राज्यों में स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। पता चला है कि पकड़ा गया यह गिरोह स्नेचिंग का ही काम करता था

Apr 28, 2024 - 16:50
 0  109
पेशेवर अपराधी निकले महिलाओं से लूट करने वाले आरोपी , स्नेचिंग का काम करता है गिरोह 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  28-04-2024
गत दिनों जिला बिलासपुर के पंजाब सीमा से सटे गांव दबट में महिलाओं के साथ हुई स्नेचिंग के मामले में पकड़े गए युवक नशेड़ी न होकर पेशेवर अपराधी निकले हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पटियाला के इस गिरोह पर और भी कई राज्यों में स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। पता चला है कि पकड़ा गया यह गिरोह स्नेचिंग का ही काम करता था। 
हरियाणा के कुरुक्षेत्र, पिहोवा और पंजाब के समाणा में भी इस गिरोह पर महिलाओं के गहने छीनने के आरोप हैं। तलाशी में इनकी गाड़ी से 2 अलग-अलग नंबर प्लेट्स भी बरामद हुईं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नेचिंग का काम पूरा हो जाने के बाद पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए ये लोग गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देते थे। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस भी शनिवार को पुलिस थाना कोट पहुंची और उनके राज्य में दर्ज मामलों पर आरोपियों से पूछताछ की। 
गौरतलब है  कि हरियाणा पुलिस प्रभारी राम कुमार के अनुसार कुरुक्षेत्र में भी इन लोगों ने ठीक इसी तर्ज पर  खेतों में काम कर रही दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर उनके गहने लूट लिए थे। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना कोट प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पेशेवर अपराधी हैं जिन पर अन्य राज्यों में भी स्नेचिंग के ही कई मामले दर्ज हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow