जिला में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाना लक्ष्य,आकर्षण का केंद्र बनेंगे मतदान केंद्र : डीसी 

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि जिला सिरमौर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लगातार जिला के विभिन्न  हिस्सों में मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

May 12, 2024 - 15:46
May 12, 2024 - 16:02
 0  7
जिला में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाना लक्ष्य,आकर्षण का केंद्र बनेंगे मतदान केंद्र : डीसी 

युद्ध स्तर पर जिला में स्वीप गतिविधियों से किया जा रहा लोगों को जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    12-05-2024

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि जिला सिरमौर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लगातार जिला के विभिन्न  हिस्सों में मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

इसके अलावा मतदान केंद्रों को भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में जिला सिरमौर में बीते चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। 

मीडिया से रूबरू हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि जिला की 259 पंचायतों को चयनित किया गया है । जहां पर लगातार स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव आयोग की गाइडलाइन की अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि सभी पंचायतो में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, युवा मंडल, आशा वर्कर, आगनवाड़ी वर्कर समेत सभी की भागीदारी सुनिश्चित करके पँचयतों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं समेत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान से जोड़ने के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। चुनाव की पाठशाला, इलेक्ट्रोलर इलकेटरेसिस क्लब शिक्षण संस्थानों में रेगुलर बेसिस पर युवा मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। जिसका मुख्य मकसद आगामी लोकसभा चुनाव में बीते चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशततता को बढ़ाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow