सेब की अर्ली वैरायटी तैयार,मंडियों में सेब लाने के लिए यूनिवर्सल कार्टन न मिलने से बागवान परेशान 

बगीचों में सेब की अर्ली वैरायटी तैयार हो चुकी है, लेकिन मंडियों में सेब लाने के लिए यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिल रहे हैं। इसकी वजह से सैकड़ों बागवानों की परेशानियां बढ़ गई

Jul 3, 2024 - 19:53
 0  6
सेब की अर्ली वैरायटी तैयार,मंडियों में सेब लाने के लिए यूनिवर्सल कार्टन न मिलने से बागवान परेशान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    03-07-2024

बगीचों में सेब की अर्ली वैरायटी तैयार हो चुकी है, लेकिन मंडियों में सेब लाने के लिए यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिल रहे हैं। इसकी वजह से सैकड़ों बागवानों की परेशानियां बढ़ गई है। 

सरकार की ओर से बागवानों की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष प्रदेश की सभी मंडियों में टेलिस्कोपिक कार्टन की जगह यूनिवर्सल कार्टन में सेब कारोबार करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सीजन शुरू होने के बाद भी बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिलना बागवानों के लिए मुसीबत बन गया है। 

पुराने कार्टन (टेलिस्कोपिक) में सेब लाने पर आढ़ती को नोटिस दिया जा रहा है। इसके चलते आढ़ती पहले ही बागवानों का सेब खरीदने से इंकार कर रहे हैं।
बागवानों का कहना है कि एचपीएमसी के सेब खरीद केंद्रों पर भी यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिल रहे हैं। हालांकि यूनिवर्सल कार्टन बाजार में आ चुका है, लेकिन कुछ इलाकों में इसकी सप्लाई नहीं पहुंची है। 

हालांकि अभी सरकार की ओर से नाशपाती को कुछ दिनों तक बागवानों को पुराने वाले कार्टन में लाने की अनुमति दी है। जिससे नाशपाती उगाने वाले बागवानों को राहत मिली है, लेकिन सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही बिकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow