गाउन को त्याग कर कुर्ता-पायजामा और सूट-सलवार में उपाधि हासिल करेंगे छात्र , दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड जारी

आईआईएम सिरमौर के बाद अब केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छह मई को सातवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थी भारतीय लिबास में उपाधि हासिल करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अंग्रेजी संस्कृति की पहचान वाले गाउन को त्याग कर पास आउट पुरुष अभ्यर्थी सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा, जबकि छात्राएं सफेद रंग के सूट-सलवार में उपाधि हासिल करेंगी

Apr 28, 2024 - 16:54
Apr 28, 2024 - 17:15
 0  73
गाउन को त्याग कर कुर्ता-पायजामा और सूट-सलवार में उपाधि हासिल करेंगे छात्र , दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  28-04-2024
आईआईएम सिरमौर के बाद अब केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छह मई को सातवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थी भारतीय लिबास में उपाधि हासिल करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अंग्रेजी संस्कृति की पहचान वाले गाउन को त्याग कर पास आउट पुरुष अभ्यर्थी सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा, जबकि छात्राएं सफेद रंग के सूट-सलवार में उपाधि हासिल करेंगी। इसके लिए सीयू प्रशासन ने ड्रेस कोड जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत स्टाफ के लिए भी समारोह के दौरान ड्रेस कोड जारी किया गया है। 
 
 
इस दौरान पुरुष कर्मचारियों को सफेद रंग की कमीज के साथ काले रंग की पेंट और इसी रंग के जूते पहनने होंगे। वहीं महिला कर्मचारियों के लिए सफेद रंग की साड़ी गोल्डन बॉर्डर के साथ पहनना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का छह मई को सातवां दीक्षांत समारोह का आयोजन राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला के सभागार में होगा। इस दीक्षांत समारोह में भारतीय परंपरा वाली वेशभूषा में डिग्रियां दी जाएंगी। इसके अलावा हिमाचली टोपी को भी इस ड्रेस कोड में स्थान दिया गया है। डिग्री हासिल करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा पहनना अनिवार्य होगा। 
 
 
इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के लिए सफेद रंग के सूट सलवार या सफेद रंग की साड़ी गोल्डन बॉर्डर के साथ पहननी होगी। इस दौरान कुल 709 अभ्यर्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें 11 पीएचडी स्कॉलर, छह एम फिल पास आउट , यूजी के पांच और पीजी के 25 पास आउट अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस समारोह के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश तैयारियों में जुटा हुआ है। समारोह के दौरान राष्ट्रपति को सीयू में ही अध्ययनरत छात्रों की ओर से तैयार उनका स्कल्पचर और पेंटिंग भेंट की जाएगी। 
 
 
इसके अलावा उन्हें चंबा थाल और राम मंदिर का मॉडल भेंट किया जाएगा। साथ ही उन्हें हिमाचली टोपी और शॉल से भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं, इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के छह मई को मनाए जाने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां चली हुई हैं। उन्होंने बताया कि डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों सहित सीयू के स्टाफ के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है, जिसके तहत ही उन्हें समारोह में उपस्थित होना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow