जंगल में गए थे गुच्छी ढूंढने , मिला कुछ ऐसा कि देखकर उड़ गए होश जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधावनी के निहरी नाले में स्थानीय लोगों को एक नर कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग गुच्छी ढूंढने जंगल की ओर निकले तो रास्ते में निहरी नाले में उन्हें एक नर कंकाल मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पंचायत प्रधान को मामले की सूचना दी

Apr 18, 2024 - 10:56
 0  388
जंगल में गए थे गुच्छी ढूंढने , मिला कुछ ऐसा कि देखकर उड़ गए होश जानिए क्या है पूरा मामला
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला
  18-04-2024

पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधावनी के निहरी नाले में स्थानीय लोगों को एक नर कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग गुच्छी ढूंढने जंगल की ओर निकले तो रास्ते में निहरी नाले में उन्हें एक नर कंकाल मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पंचायत प्रधान को मामले की सूचना दी। 
मधावनी पंचायत की प्रधान रंजना ठाकुर ने इस बारे में पुलिस थाना कुमारसैन को सूचित किया। सूचना मिलते ही कुमारसैन थाना प्रभारी किरन व डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि शव काफी पुराना है, जोकि पूरी तरह से कंकाल बन चुका है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 
उन्होंने बताया कि बुधवार को आईजीएमसी शिमला में कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया गया। उन्होंने बताया कि 72 घंटे तक सिविल अस्पताल कुमारसैन के शव गृह में कंकाल रखा जाएगा। जिसका यह नर कंकाल है उसने ब्लैक एंड व्हाइट चेक टी शर्ट, ब्लू जीन्स पैंट व रैड एंड ब्लैक धारीदार स्वैटर और ग्रीन स्वैट शर्ट पहनी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow