डॉ. दिशा शर्मा शिक्षा विभाग में 34 वर्षों की सेवा के बाद हुई सेवानिवृत

शिक्षा विभाग में 34 वर्षों तक अपनी सेवाओं के बाद मंगलवार को ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रिंसिपल डॉ. दिशा शर्मा सेवानिवृत्त हुई। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों ने उनका फूल-माला पहनाकर से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके साथी अध्यापकों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान पर विस्तार से चर्चा की

Apr 30, 2024 - 19:23
 0  48
डॉ. दिशा शर्मा शिक्षा विभाग में 34 वर्षों की सेवा के बाद हुई सेवानिवृत

  
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  30-04-2024


शिक्षा विभाग में 34 वर्षों तक अपनी सेवाओं के बाद मंगलवार को ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रिंसिपल डॉ. दिशा शर्मा सेवानिवृत्त हुई। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों ने उनका फूल-माला पहनाकर से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके साथी अध्यापकों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान पर विस्तार से चर्चा की। 

दिशा शर्मा का जन्म मंडी जिला के करसोग में 10 जुलाई 1966 को यशमती शर्मा और हरिदत्त शर्मा के घर हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा करसोग में हुई इसके बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला और बीएड की डिग्री बीएड कॉलेज धर्मशाला, एमए की डिग्री एचपीयू शिमला और पीएचडी की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की। 16 जुलाई 1990 को डॉ. दिशा ने टीजीटी (साइंस) के रूप में शिक्षा विभाग में सेवा आरंभ की। उनकी पहली पोस्टिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेरी बंगलो, जिला मंडी में हुई। 12 दिसंबर 1994 को उनका विवाह इंजीनियर जेसी शर्मा के साथ हुआ। 
उनके दो बच्चे हैं। कनव शर्मा विदेश में सेवाएं दे रही हैं, जबकि मन्नत शर्मा एमबीबीएस कर रही है। डॉ.दिशा शर्मा ने सीसे स्कूल सेरी बंगलों के अलावा सीसे स्कूल बसंतपुर शिमला , डाइट शिमला , डाइट सोलन में अपनी सेवाएं दी। सितंबर 2016 में हेडमास्टर बनी। इस दौरान उन्होंने हाई स्कूल कोटला बरोग सिरमौर, हाई स्कूल सनावर, हाई स्कूल कनाह में सेवाएं दी। इसके बाद 2021 स्कूल प्रिंसिपल पदोन्नत हुई। इस दौरान सीसे स्कूल शरगांव, सीसे स्कूल परवाणू और इसके बाद सीसे स्कूल ब्वॉयज सोलन में प्रिंसिपल रही, जहां से वह मंगलवार को सेवानिवृत हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow