सरौर गांव के लोगों ने NHAI के निर्माण कार्य का किया विरोध, ग्रामीणों को बरसात के पानी का सता रहा डर

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत परसदा हवाणी में NHAI के निमार्ण कार्य हमीरपुर से करनोहल के बीच सरौन में अरुणाचल प्रदेश में तैनात फ़ौजी के घर के पास अभी गावर कंपनी द्वारा पूरा डंगा न लगाए जाने पर परिवार वालों और स्थानीय जनता में रोष

May 19, 2024 - 16:07
 0  24
सरौर गांव के लोगों ने NHAI के निर्माण कार्य का किया विरोध, ग्रामीणों को बरसात के पानी का सता रहा डर

यंगवार्ता न्यूज़ - सरकाघाट    19-05-2024

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत परसदा हवाणी में NHAI के निमार्ण कार्य हमीरपुर से करनोहल के बीच सरौन में अरुणाचल प्रदेश में तैनात फ़ौजी के घर के पास अभी गावर कंपनी द्वारा पूरा डंगा न लगाए जाने पर परिवार वालों और स्थानीय जनता में रोष हैं। रमेश चन्द फौजी के अनुसार पिछली बरसात में समय पर डंगा न लगाने की वज़ह से उनके घर का आंगन, कई फलदार पेड़, सेफ्टी टैंक इत्यादि गिर गए। 

उन्होंने बताया कि अब तक 9 लाख रुपए घर को बचाने के लिए अपने घर के निचली तरफ डंगा लगाने के लिए अपनी जेब से खर्च कर चुके हैं। यहीं नहीं उनके घर के 12 कमरों में दरारें पड़ गई है तथा फ्लोर टाइल भी टूट गई हैं। फ़ौजी ने अपने सेनानी तथा डीसी, मंडी के माध्यम से भी सरकार से मांग करते कहा कि घर के समीप डंगा लगाया जाए।

इसके अलावा ग्रामीणों ने भी सरकार से मांग करते कहा कि कंपनी ने पीने के पानी की बावड़ियों को भी बर्बाद कर दिया। रास्ते भी नहीं बनाए गए तथा डंगो को भी सही ढंग से नहीं लगाया जा रहा हैं और इनकी  गुणवता पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा काम कर रही लेबर के लिए, साइट पर भी एंबुलेंस इत्यादि की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज के अनुसार उन्होंने आरटीआई के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट की कॉपी हासिल की है और हमीरपुर से करनोहल तक इस कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट की Major Terms And Condition ही ठीक नहीं बनी है। सभी क्षेत्र वासियों ने फिर से इस कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट में बदलाव की मांग तथा लोगों के घरों को लेकर उनसे मुआवजे की मांग की हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow