पुलिस की बड़ी कामयाबी : जिला में चार नशा तस्करों की 4.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त 

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। वहीं कांगड़ा जिले के नूरपुर पुलिस जिला में चार नशा तस्करों की 4.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त

Jun 28, 2024 - 12:33
 0  128
पुलिस की बड़ी कामयाबी : जिला में चार नशा तस्करों की 4.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    28-06-2024

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। वहीं कांगड़ा जिले के नूरपुर पुलिस जिला में चार नशा तस्करों की 4.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को जसूर में काले रंग की कार में सवार दो युवकों विशाल कुमार (29) पुत्र लखविंद्र कुमार निवासी गांव भदरोया तहसील नूरपुर और रोहित कुमार (24) पुत्र बुआ दास निवासी मकान नंबर 88 डेरा बाबा नानक रोड़ गांव खतीव तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम हेरोइन और नशीली दवाओं के अलावा 13 लाख 20 हजार 330 रुपये नकद बरामद की थी।

मामले में आरोपियोंं से पूछताछ और अन्य तथ्योंं के आधार पर आरोपी रोहित की ओर से हेरोइन/चिट्टा बेचकर इकट्ठी की गई धनराशि में से कुल 56,25,000 रुपये की रकम माॅडल टाउन पठानकोट स्थित ज्वेलर की दुकान से बरामद की थी। जो उसने दुकान मालिक गगन के पास गहने बनाने को दिए थे। पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू निवासी गांव व डाकघर छन्नी जिला कांगड़ा को 8 फरवरी 2023 मुकेरियां, पंजाब से गिरफ्तार किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow