राष्ट्रपति के अभिभाषण के विरोध में संसद परिसर में आम आदमी पार्टी किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ( आम ) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का बहिष्कार कर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। आप ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकना चाहिए

Jun 27, 2024 - 19:57
 0  9
राष्ट्रपति के अभिभाषण के विरोध में संसद परिसर में आम आदमी पार्टी किया प्रदर्शन
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  27-06-2024
आम आदमी पार्टी ( आम ) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का बहिष्कार कर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। आप ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकना चाहिए। 
हर राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं और दलों को प्रताड़ित करने के लिए हो रहा है। आप के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने सरकार के लिखे भाषण का बहिष्कार किया है। 
राष्ट्रपति के प्रति हमारा पूरा सम्मान है। संजय सिंह के अलावा आप सांसद डॉ. संदीप पाठक, एनडी गुप्ता समेत पार्टी के अन्य सांसद भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow