हिमाचल में आभूषण , शराब और हार्डवेयर कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी

 हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक सर्राफा कारोबारी परिवार के घर और व्यावसायिक परिसर के बाहर केंद्रीय एजेंसी की छापामारी की से हड़कंप मच गया। हमीरपुर शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी परिवार के शहर में स्थित तीन व्यावसायिक परिसर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जवान तैनात हो गए हैं। अभी तक व्यावसायिक परिसरों को खोला नहीं गया

Jun 29, 2024 - 19:26
 0  34
हिमाचल में आभूषण , शराब और हार्डवेयर कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  29-06-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक सर्राफा कारोबारी परिवार के घर और व्यावसायिक परिसर के बाहर केंद्रीय एजेंसी की छापामारी की से हड़कंप मच गया। हमीरपुर शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी परिवार के शहर में स्थित तीन व्यावसायिक परिसर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जवान तैनात हो गए हैं। अभी तक व्यावसायिक परिसरों को खोला नहीं गया है। कारोबारी के घर हमीरपुर बाजार में ही स्थित है।

 

बताया जा रहा है कि ईडी व आयकर विभाग की टीमों ने संयुक्त दबिश दी है। ऐसी सूचना है कि घर के बाहर भी केंद्रीय एजेंसी की टीम में पहुंच गई है। घर और व्यावसायिक परिसर में एक साथ छापेमारी से चुनावी बेला में कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सुरक्षा बल के जवान और आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6:00 बजे से दुकानों के बाहर तैनात रहे। पीबी नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह 6:00 बजे के बाद जैसे ही शहर में पहुंची।

 

फिलहाल जांच के लिए पहुंचे अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। जिला में दो शराब कारोबारी और एक हार्डवेयर कारोबारी के घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। इनकम टैक्स की छापामारी से हड़कंप मच गया है। शराब कारोबारी एक पक्का भरो और दूसरे के बोहनी स्थित होटल और आवास में अधिकारी जांच में जुटे हैं। इसके अलावा नादौन के हार्डवेयर कारोबारी के घर में भी छापामारी हुई। इस कारोबारी के घर धनेटा में स्थित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow