17 जुलाई को श्रम कानून को खत्म करने के विरोध में होगा CITU का प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को खत्म करने के विरोध में 17 जुलाई को होने जा रहे प्रदर्शन को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सीटू कार्यकर्ताओं ने रूपरेखा तैयार

Jun 30, 2024 - 16:01
 0  11
17 जुलाई को श्रम कानून को खत्म करने के विरोध में होगा CITU का प्रदर्शन

न्यायालय के निर्णय को जल्द लागू करें प्रदेश और केंद्र सरकार-सीटू

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    30-06-2024

केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को खत्म करने के विरोध में 17 जुलाई को होने जा रहे प्रदर्शन को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सीटू कार्यकर्ताओं ने रूपरेखा तैयार की। मीडिया से बात करते हुए सीटू जिला कमेटी के महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानून को खत्म करके जो चार लेबर कोड लागू किए हैं इसका विरोध जताया गया। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून को खत्म करके पूंजीपतियों को लाभ पहचाने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में आगामी 17 जुलाई को पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन होंगें और जिला मुख्यालय नाहन में भी विरोध प्रदर्शन होगा जिसको लेकर आज रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक के दौरान अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें न्यूनतम वेतन 21 हजार देने व  उच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक मिड डे मील वर्कर को 12 महीने का वेतन देने के साथ साथ उच्चतम न्यायालय द्वारा जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रेच्युटी देने को लेकर फैसला दिया है। उसको केंद्र और प्रदेश सरकार से जल्द लागू करे  ताकि इसका लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow