यूनिवर्सल कार्टन में ही बिकेगा सेब, मंडियों में टेलिस्कोपिक कार्टन में सेब बेचने पर पूरी तरह रोक

इस साल सेब सीजन के दौरान प्रदेश की सभी मंडियों में आढ़तियों को यूनिवर्सल कार्टन में ही सेब बेचना होगा। कृषि उपज विपणन बोर्ड ने इसको लेकर प्रदेश की सभी 10 कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) को सर्कुलर के माध्यम से निर्देश जारी

Jun 30, 2024 - 16:05
 0  8
यूनिवर्सल कार्टन में ही बिकेगा सेब, मंडियों में टेलिस्कोपिक कार्टन में सेब बेचने पर पूरी तरह रोक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-06-2024

इस साल सेब सीजन के दौरान प्रदेश की सभी मंडियों में आढ़तियों को यूनिवर्सल कार्टन में ही सेब बेचना होगा। कृषि उपज विपणन बोर्ड ने इसको लेकर प्रदेश की सभी 10 कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) को सर्कुलर के माध्यम से निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश की मंडियों में टेलिस्कोपिक कार्टन में सेब बेचने पर पूरी तरह रोक रहेगी।

मंडी समितियों को मंडियों में काम करने वाले आढ़तियों को इन निर्देशों को लेकर जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया है। प्रदेश सरकार ने इस सीजन से सेब की पैकिंग के लिए अनिवार्य तौर पर यूनिवर्सल कार्टन इस्तेमाल करने के आदेश जारी किए हैं। मंडियों में वजन के हिसाब से यूनिवर्सल कार्टन में ही सेब बिकेगा। 

प्रदेश में पहली बार यह व्यवस्था लागू की जा रही है इसलिए कृषि उपज विपणन बोर्ड भी सरकार के आदेशों को प्रभावी तरीके से लागू करने में जुट गया है। मंडियों में अर्ली वैरायटी का सेब पहुंचना शुरू हो गया है। जुलाई से सीजन रफ्तार पकड़ना शुरू करेगा। मंडियों में खरीद-फरोख्त सिर्फ यूनिवर्सल कार्टन में ही हो इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

एचपीएमसी ने यूनिवर्सल कार्टन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। आठ कंपनियों ने टेंडर के लिए आवेदन किया है। आवेदन करने वाली कंपनियों के आवेदनों की जांच शुरू कर दी गई है। एक हफ्ते के भीतर कंपनियों की ओर से तय किए गए यूनिवर्सल कार्टन के रेट जांचे जाएंगे। 

एचपीएमसी की ओर से निर्धारित मानकों के आधार पर न्यूनतम रेट देने वाली कंपनी को कार्टन उपलब्ध करवाने का जिम्मा सौंपा जाएगा। एचपीएमसी के महाप्रबंधक सन्नी शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते के भीतर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow