मानसून से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन पूरी तरह तैयार, विभागों को काम करने के निर्देश

Jun 30, 2024 - 16:20
 0  9
मानसून से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन पूरी तरह तैयार, विभागों को काम करने के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   30-06-2024

हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। बीते वर्ष प्रदेश में मानसून ने भयंकर तबाही मचाई थी ऐसे में इस बार आपदा प्रबंधन काफी अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी विभागों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अलर्ट मोड में सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अलावा विपरीत परिस्थितियों के लिए NDRF, SDRF,पुलिस व होमगार्ड के अतिरिक्त बल को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मेंबर सेक्रेटरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। 

प्रदेश में बरसात के कारण किसी भी संभावित नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली है। इसको लेकर प्री मानसून के प्रदेश में आने से पहले ही 13 जून को सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी। 

ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि किसी भी संभावित दुर्घटना को लेकर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow