आढ़तियों के मामलों की एसआईटी जांच से किसान और बागवानों को मिलेगा लाभ 

बागवानों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) अब आढ़तियों के साथ होने वाली ठगी की शिकायतों की भी जांच करेगी। राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। गृह विभाग इसी हफ्ते मामले पर फैसला लेगा

Jul 2, 2024 - 11:35
 0  10
आढ़तियों के मामलों की एसआईटी जांच से किसान और बागवानों को मिलेगा लाभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-07-2024

बागवानों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) अब आढ़तियों के साथ होने वाली ठगी की शिकायतों की भी जांच करेगी। राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। गृह विभाग इसी हफ्ते मामले पर फैसला लेगा। 

आढ़तियों के मामलों की एसआईटी जांच से किसान और बागवानों को भी लाभ मिलेगा। साल, 2019 में उच्च न्यायालय के आदेशों पर तत्कालीन सरकार ने पुलिस महानिदेशक को बागवानों से होने वाली ठगी के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए थे।

इससे पहले बागवानों की शिकायतें थानों में लंबित रहती थीं। साल 2020 और 2021 में बागवानों की शिकायतों पर एसआईटी ने 3,000 से अधिक मामलों पर कार्रवाई कर करोड़ों रुपये का भुगतान करवाया था। मंडियों में कारोबार कर रहे आढ़ती लंबे समय से मांग कर रहे थे उनकी शिकायतों पर भी एसआईटी जांच हो। 

बता दें कि कई बार आढ़तियों से सेब लेने वाले बाहरी राज्यों के कारोबारी (लदानी) पेमेंट नहीं करते हैं। बागवान फसल का पैसा न देने पर आढ़तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हैं। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आढ़तियों को आश्वासन दिया था कि उनकी शिकायतों पर भी एसआईटी कार्रवाई करेगी, इसके बाद अब इस संबंध में आगे काम शुरू हो गया है।

मई में बागवानी सचिव के साथ हुई बैठक में आढ़तियों की शिकायतें भी एसआईटी को भेजने का फैसला लिया गया था। कृषि विपणन बोर्ड ने अब मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। सरकार के फैसले के बाद बागवानों के साथ-साथ आढ़तियों की ओर से की जाने वाली शिकायतों पर भी एसआईटी कार्रवाई करेगी।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow