सरकारी उपक्रम एचपीएमसी ने सेब सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन के फाइनल दाम तय 

सरकारी उपक्रम एचपीएमसी ने सेब सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन के दाम फाइनल कर लिए हैं। प्रदेश के लाखों बागवानों को राहत प्रदान करते हुए एचपीएमसी ने पिछली साल की तुलना में कार्टन के दाम क्रमश: 7.50 और 3.50 रुपये कम तय

Jul 2, 2024 - 11:40
 0  10
सरकारी उपक्रम एचपीएमसी ने सेब सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन के फाइनल दाम तय 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-07-2024

सरकारी उपक्रम एचपीएमसी ने सेब सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन के दाम फाइनल कर लिए हैं। प्रदेश के लाखों बागवानों को राहत प्रदान करते हुए एचपीएमसी ने पिछली साल की तुलना में कार्टन के दाम क्रमश: 7.50 और 3.50 रुपये कम तय किए हैं। सरकारी एजेंसी बागवानों को दो तरह का कार्टन उपलब्ध कराएगी। 

प्रदेश में पहली बार यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य रूप से लागू हो रहा है। बागवानों को ब्राउन यूनिवर्सल कार्टन 48, सफेद 56 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) में उपलब्ध कराया जाएगा। बीते साल एजेंसी ने ब्राउन कार्टन 51.50 रुपये और सफेद 63.50 रुपये में उपलब्ध करवाया था। अगले हफ्ते से एचपीएमसी के शाखा कार्यालयों में कार्टन मिलने लगेगा।

एचपीएमसी ने बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी की। टेंडर प्रक्रिया में शिवालिक कंटेनर्स, जसमेर मेकर्स, रेडिन्स प्रो, महावीर पैकेजिंग, सागर इंडिया, केएसपी फाइबरस और जैज पैकर्स ने भाग लिया। तकनीकी छंटनी के बाद चार कंपनियां को योग्य पाया गया। 

कंपनियों की ओर से दी कीमतों का आकलन करने के बाद तीन कंपनियां शिवालिक कंटेनर्ज, जेज पैकर्स और जसमेर मेकर्स शॉर्टलिस्ट की गईं। ये कंपनियां अब एचपीएमसी को कार्टन उपलब्ध करवाएगी। कंपनियों को को एक हफ्ते के भीतर कार्टन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow