महिला आईटीआई में योग और महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

नालागढ़ के महिला आई टी आई में  भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग महोत्सव बृहस्पतिवार, 27 जून को संपन्न हुआ । आयोजन का विषय था योग से नारी सशक्तिकरण

Jun 27, 2024 - 12:50
 0  12
महिला आईटीआई में योग और महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

चित्रकला प्रतियोगिता में निशा देवी और नारा लेखन में मनजीत कौर ने जीता प्रथम पुरस्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    27-06-2024

 नालागढ़ के महिला आई टी आई में  भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग महोत्सव बृहस्पतिवार, 27 जून को संपन्न हुआ । आयोजन का विषय था योग से नारी सशक्तिकरण।

कार्यक्रम का समापन एक विशाल योगाभ्यास सत्र के साथ हुआ जो प्रातः स्थानीय हेरिटेज पार्क में आयोजित किया गया। योगाभ्यास सत्र में बड़ी संख्या में आईटीआई कि छात्राओं ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की प्रशिक्षिका पूजा वशिष्ठ ने संपूर्ण योग सत्र का संचालन किया और छात्राओं को योग का महत्व समझाया।

योग महोत्सव के पहले दिन बुधवार, 26 जून को छात्राओं को योग के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । दोनों ही प्रतियोगिताओं का विषय था “योग से नारी सशक्तिकरण। प्रतियोगिताओं में आई टी आई की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

उद्घाटन कार्यक्रम में महिला आई टी आई के प्राचार्य अजेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उन्होंने उपस्थित छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में योग को अपनायें ताकि वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें।

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में निशादेवी ने प्रथम, मनजीत ने द्वितीय एवं अंजू ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में मनजीत कौर ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय और किरण शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, शिमला के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, प्रकाश पंत ने मुख्य अतिथि को सम्मान चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और महिला आई टी आई नालागढ़ के स्टाफ़ और छात्रों का योग महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow