नीट पेपर लीक मामले का किंगपीन सीबीआई की की गिरफ्त में , आरोपी आशुतोष के बाद हुई मनीष कुमार की गिरफ्तारी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। गुरुवार को सीबीआई ने कार्रवाई को तेज करते हुए पटना से दो आरोपियों को दबोच लिया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए पटना से नीट पेपर लीक मामले के आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है

Jun 27, 2024 - 17:42
Jun 27, 2024 - 19:33
 0  69
नीट पेपर लीक मामले का किंगपीन सीबीआई की की गिरफ्त में , आरोपी आशुतोष के बाद हुई मनीष कुमार की गिरफ्तारी
 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  27-06-2024


नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। गुरुवार को सीबीआई ने कार्रवाई को तेज करते हुए पटना से दो आरोपियों को दबोच लिया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए पटना से नीट पेपर लीक मामले के आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई पूरे एक्शन में दिख रही है। एक तरफ जांच एजेंसी ने आरोपी चिंटू और मुकेश को पटना के आज बेऊर जेल से रिमांड पर लिया।  

इसके बाद राजवंशी नगर स्थित एनएनजेपी अस्पताल में मेडिकल कराया। वहीं, एक दूसरे आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनीष कुमार पूरे मामले में किंगपीन की भूमिका में था। मनीष कुमार ने ही पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रातभर के लिए बुक कराया था। यहीं कई परीक्षार्थियों को इकट्ठा करके आंसर रटवाया गया। इसी स्कूल से मिले जले प्रश्नपत्र को जांच का आधार बनाया गया। मनीष को सीबीआई ने पहले पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद  उसे हिरासत में ले लिया गया। सीबीआई ने इसकी आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को कॉल पर दी। सीबीआई की टीम पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को लेकर लेकर रिमांड पर पूछताछ कर रही है। 
दोनों आरोपियों को बेउर जेल से लेकर सीबीआई की टीम मेडिकल जांच कराने पहुंची और फिर उन्हें लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंची। सीबीआई को मंगलवार को दोनों आरोपियों को सात दिन की रिमांड मिली थी। दोनों आरोपी चार जुलाई तक रिमांड में रहेंगे। गौर हो कि नीट-यूजी में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में दिल्ली से सीबीआई की एक टीम सोमवार की सुबह पटना में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंची। बिहार पुलिस के जरिए शुरू हुए नीट परीक्षा के पेपर लीक जांच को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास सौंप दिया गया। 
बिहार की जांच टीम ने सभी सबूत शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचकर सारे सबूतों को अपने हाथ में ले लिए। पुलिस और अपराध शाखा दोनों के जांच अधिकारियों ने 5 मई से 10 मई तक देखा था, उनसे सभी से सीबीआई के जांच अधिकारी ने बातचीत किया। गुरुवार को सीबीआई ने कार्रवाई को तेज करते हुए पटना से दो आरोपियों को दबोच लिया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow