प्लीज मुझे छोड़ दो , मुझे पीरियड्स आ रहे हैं , राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को सुनाई दास्तां 

मुझे पीरियड्स आ रहे हैं, मुझे छोड़ दो, पर वह नहीं माना और मुझे पीटता रहा। मेरी शर्ट के बटन भी खुल गए थे, लेकिन उसने एक न सुनी। पुलिस को दिए बयान में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने यह खुलासा किया है। 13 मई को सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल से हुए दुर्व्यवहार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है

May 17, 2024 - 19:15
May 17, 2024 - 19:45
 0  539
प्लीज मुझे छोड़ दो , मुझे पीरियड्स आ रहे हैं , राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को सुनाई दास्तां 
यंगवार्ता न्यूज़ - नई दिल्ली  17-05-2024
मुझे पीरियड्स आ रहे हैं, मुझे छोड़ दो, पर वह नहीं माना और मुझे पीटता रहा। मेरी शर्ट के बटन भी खुल गए थे, लेकिन उसने एक न सुनी। पुलिस को दिए बयान में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने यह खुलासा किया है। 13 मई को सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल से हुए दुर्व्यवहार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। 
स्वाती मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी, वहां सीएम के करीबी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार किया। मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को सम्मन भेजा है। दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी मामले में आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की है। 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति का बयान लेने उनके घर पहुंचे थे। पुलिस ने इस संदर्भ में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। स्वाति ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उसने मुझे बिना मतलब के थप्पड़ मारे। कम से कम सात-आठ बार मुझे थप्पड़ मारे। बचने के लिए मैंने विभव को दूर धकेला , लेकिन वह मुझ पर झपट पड़ा। 
मेरी शर्ट खींच दी। मेरे सिर को टेबल पर मार दिया। उसने पैरों से मेरे सीने , पेट और कमर के नीचे लातें मारीं। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था, लेकिन वह बेरहमी से मेरी पिटाई किए जा रहा था। उससे किसी तरह छूटकर मैं बाहर आकर सोफे पर बैठ गई और फिर 112 नंबर पर कॉल की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow