13 सीटों पर भाजपा को 2 सीटों का नुकसान तो कांग्रेस को 2 का लाभ , बंगाल में टीएमसी ने भाजपा की छीनी 3 सीटें

मध्य प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से कांग्रेस ने 4, टीएमसी ने 4, भाजपा ने 2, आप , डीएमके और निर्दलीय ने 1-1 सीटें जीत ली हैं।

Jul 13, 2024 - 19:18
Jul 13, 2024 - 19:21
 0  377
13 सीटों पर भाजपा को 2 सीटों का नुकसान तो कांग्रेस को 2 का लाभ , बंगाल में टीएमसी ने भाजपा की छीनी 3 सीटें

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  13-07-2024

मध्य प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से कांग्रेस ने 4, टीएमसी ने 4, भाजपा ने 2, आप , डीएमके और निर्दलीय ने 1-1 सीटें जीत ली हैं।

 

इन 13 सीटों में भाजपा के पास 3 सीटें थी , कांग्रेस के पास 2 , टीएमसी के पास 1 , जेडीयू 1, आप 1 , डीएमके 1 , बीएसपी 1 और निर्दलीय के पास 3 सीटें थीं। इस उपचुनाव में भाजपा 2 , कांग्रेस 4 , टीमएसी 4 , जेडीयू 0 , आप 1 , डीएमके 1 , बीएसपी 0 और निर्दलीय को एक सीट मिली है।

 

यानी भाजपा को 1, उसकी सहयोगी जेडीयू को एक सीट का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को दो और टीएमसी को तीन सीटों का फायदा हुआ है। हिमाचल में भाजपा में शामिल हुए 3 में से एक निर्दलीय ही चुनाव जीत पाए, दो हार गए। पंजाब में भी आप से आए कैंडिडेट चुनाव हार गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow