स्वयंसेविका नीतिका गौतम द्वारा बपडोन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन 

ज़िला युवा सेवा एवम् खेल विभाग सोलन के निर्देशानुसार खंड विकास कुनिहार की स्वयंसेविका नीतिका गौतम द्वारा ग्राम पंचायत घनागुघाट के बपडोन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन

Sep 6, 2024 - 16:28
 0  10
स्वयंसेविका नीतिका गौतम द्वारा बपडोन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     06-09-2024

ज़िला युवा सेवा एवम् खेल विभाग सोलन के निर्देशानुसार खंड विकास कुनिहार की स्वयंसेविका नीतिका गौतम द्वारा ग्राम पंचायत घनागुघाट के बपडोन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा वर्कर पदमा गौतम ने की। 

कार्यक्रम में पौष्टिक आहार के महत्व पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक भोजन के बारे में जानकारी दी गई। आशा वर्कर पदमा गौतम ने महिलाओं को संतुलित आहार और इसके फायदे समझाए, जिससे वे अपने परिवार और बच्चों के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख सकें।

इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर हेमलता, हेल्पर सुनीता और अन्य उपस्थित महिलाओं मीरा (शेरपुर आंगनवाड़ी), गीता (बगैण), पूजा, निर्मला, चिंता, संतोष, सरोज, निशा, दीपा, तनु, और दयावंती ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पोषण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। 

पोषण माह के इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow