किन्नौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप , तीन महिलाओं की मौत, चार लोग गंभीर, घायलों को किया एयरलिफ्ट

किन्नौर जिला के पूह में पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि चार लोग घायल हुए है। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है

Sep 5, 2024 - 19:50
 0  13
किन्नौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप , तीन महिलाओं की मौत, चार लोग गंभीर, घायलों को किया एयरलिफ्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  05-09-2024
किन्नौर जिला के पूह में पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि चार लोग घायल हुए है। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है। 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पूह गांव की 6 महिलाएं मनरेगा के कार्य के दौरान पिकअप वाहन एचपी (67-3488) में बजरी लेकर पूह पंचायत क्षेत्र के अधीन गांधी मोहल्ला सडक़ मार्ग पर से जा रहे थे कि अचानक पूह सामुदायिक अस्पताल के निकट वाहन अनियंत्रित हो कर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घायलों को सीएचसी पूह में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रेफर किया गया। 
यहां से घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने आईजीएमसी शिमला रेफर किया। घायलों को रिकांगपिओ अस्पताल से एंबुलेंस के जरिये कड़छम पहुंचाया गया और वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से शिमला भेजा गया। हादसे में सरिता नेगी , छवांग जागमो , इंद्रमणि की मौत हो गई , जबकि चालक दीपक , शांति देवी ,  सुरेंद्र नेगी , सनम छोकिद घायल हुए हैं। 
सभी मृतक महिलाएं पूह की है और चालक नेपाली मूल का है। थाना प्रभारी पूह शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव सहित घायलों को अस्पताल में पहुंचाया एसडीएम पूह विनय ने घटनास्थल का दौरा किया प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को पांच पांच हजार की राशि प्रदान की गई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow