कुल्लू की सैंज घाटी के बनाउगी के देवता श्री कशुनारायण इन दिनों मणिकर्ण घाटी की परिक्रमा पर

देवभूमि कुल्लू की सैंज घाटी के बनाउगी के देवता श्री कशुनारायण इन दिनों धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी की परिक्रमा पर हैं। देवता जहां भी परिक्रमा पर जा रहे हैं, उन गांवों में कुल्लवी नाटी आकर्षण का केंद्र बनी

Jul 14, 2024 - 13:38
 0  23
कुल्लू की सैंज घाटी के बनाउगी के देवता श्री कशुनारायण इन दिनों मणिकर्ण घाटी की परिक्रमा पर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    14-07-2024

देवभूमि कुल्लू की सैंज घाटी के बनाउगी के देवता श्री कशुनारायण इन दिनों धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी की परिक्रमा पर हैं। देवता जहां भी परिक्रमा पर जा रहे हैं, उन गांवों में कुल्लवी नाटी आकर्षण का केंद्र बनी है। यही नहीं, कहीं पर देवता स्वयं भी नाच रहे हैं तो कहीं पर देवता एक स्थान पर बैठकर अपने कारकूनों, हारियानों और डढ़ेई, पांच गांव के देवलुओं की नाटी को भी देख रहे हैं। 

जहां-जहां पर भी देवता के अपने स्थान हैं, वहां पर देवता कशुनारायण स्वयं नृत्य कर रहे हैं। देवता कशु नारायण ने पांच गांव शांगचण, टील-टारबाई, शराहणीबेहड़, धारला और हुरण की परिक्रमा की। देवता धारला में माता रूपासना के मंदिर पहुंचे। यहां पर भी देवता के देवलुओं सहित माता रूपासना और सुननारायण के हारियानों ने देवता के सानिध्य में कुल्लवी नाटी डाली, जो आकर्षण का केंद्र बनी। 

देवता श्री कशुनारायण स्वयं माता रूपासना की सौह में विराजमान रहेे। कारकूनों का कहना है कि देवता श्री कशुनारायण नाटी के शौकीन हैं, वे स्वयं भी नाचते हैं और देवलुओं को भी नाचने के लिए खुली इजाजत देते हैं। देवता श्री कशुनारायण की पांच गांव की परिक्रमा के दौरान माता रूपासना भी साथ में विराजमान रही। 

दोनों भाई-बहनों ने पांच गांव की परिक्रमा कर लोगों को सुख-शांति का आशीर्वाद दिया। देवता के कारदार मोहन लाल ठाकुर ने कहा कि देवता श्री कशुनारायण डढ़ेई आए हैं। वहीं, इस दौरान देवता ने माता रूपासना के पांच गांव की परिक्रमा भी की। इस दौरान प्रभु के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ खूब उमड़ी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow