सनातन धर्म मन्दिर राजगढ़ में क्लश यात्रा के साथ आरंभ हुआ श्रीमदभागवत महायज्ञ 

सनातन धर्म मंदिर राजगढ़ में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा आज से आरंभ हो गई यहां काबिले जिक्र है कि सनातन धर्म मंदिर कमेटी द्वारा पिछले लगभग 14 सालो से आम जनता के सहयोग से विश्व शांति एवं विश्व की प्राकृतिक आपदाओ से रक्षा एवं क्षेत्र की सुख शांति व आम जन मानस के कल्याण के लिए हर यहाँ मंदिर परिसर में भागवत का आयोजन करता आ रहा है

Aug 20, 2024 - 18:42
 0  13
सनातन धर्म मन्दिर राजगढ़ में क्लश यात्रा के साथ आरंभ हुआ श्रीमदभागवत महायज्ञ 
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  20-08-2024

सनातन धर्म मंदिर राजगढ़ में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा आज से आरंभ हो गई यहां काबिले जिक्र है कि सनातन धर्म मंदिर कमेटी द्वारा पिछले लगभग 14 सालो से आम जनता के सहयोग से विश्व शांति एवं विश्व की प्राकृतिक आपदाओ से रक्षा एवं क्षेत्र की सुख शांति व आम जन मानस के कल्याण के लिए हर यहाँ मंदिर परिसर में भागवत का आयोजन करता आ रहा है। इस बार इस भागवत महायज्ञ में कथा का व्याख्यान भागवताचार्य आचार्य विजय भारद्वाज के मुखारविंद से किया जा रहा है। 
कथावाचक आचार्य  विजय भारद्वाज ने कहा  कि इस विश्व में सभी सुखी और रोगमुक्त रहे और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े , इसी उदेश्य से  समस्त जीव जगत के कल्याण के लिए भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में करवाया जा रहा है। इस ग्रन्थ में धर्म , अर्थ , काम व मोक्ष चारों पुरुषार्थ को प्राप्त करवाने का सामर्थ्य है। भक्ति , ज्ञान और वैराग्य को हमारे जीवन में प्रविष्ट करवाने का यह सर्वोपरि श्रेष्ठ ग्रंथ है। इस ग्रन्थ से जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है। और कलयुग में मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल तरीका इसी ग्रंथ में बताया गया है। 
इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ हुआ। यह क्लश यात्रा व शौभायात्रा सनातन धर्म मंदिर से शिरगुल देवता मंदिर से आरंभ होकर उसके बाद पुराना बस स्टैड , नया बस स्टैड़ व सब्जी मंडी होते हुए वापिस शहर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर पंहुची। इस बार इस कलश यात्रा राधा कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण रही। 
सात दिवसीय इस भक्ति ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन सुबह सबसे पहले पुराण का मूल पाठ व पूर्वांग पूजन ,भजन कीर्तन,  प्रवचन प्रतिदिन 1 से 5 बजे तक आयोजित होगा  उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा , 27 अगस्त को हवन ,  पूर्णाहुति व  विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow