शिमला के बाद मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों के लोग मुखर

प्रदेश के जिला मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों के लोग मुखर हो गए हैं। आज विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मंडी शहर में एक रोष रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

Sep 10, 2024 - 15:44
 0  27
शिमला के बाद मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों के लोग मुखर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    10-09-2024

प्रदेश के जिला मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों के लोग मुखर हो गए हैं। आज विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मंडी शहर में एक रोष रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने भजन गाकर अपना विरोध जताया और जेल रोड़ पर बनी मस्जिद को तुरंत प्रभाव से गिराने की मांग उठाई। 

हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि जेल रोड़ में जो मस्जिद बनी है वो अवैध निर्माण है और इसे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से गिराया जाना चाहिए। हिंदू जागरण मंच जिला मंडी के संयोजक गुलशन ने कहा कि निगम के पास इस बात की पूरी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जोकि चिंता का विषय है और इसी बात से खफा हिंदू संगठनों के लोग आज सड़कों पर उतरे हैं। 

स्थानीय निवासी गोपाल कपूर ने स्पष्ट किया कि यह हिंदू-मुस्लमान की लड़ाई नहीं है। वक्फ बोर्ड बहुत सी संपतियों को हड़पने का काम कर रहा है जोकि गलत है। मंडी शहर की भी बहुत सी सरकारी संपतियों पर आज वक्फ बोर्ड का कब्जा हो गया है। इन्होंने निगम प्रबंधन को दो दिनों का समय दिया है। यदि दो दिनों में अवैध निर्माण को नहीं गिराया गया तो फिर से 

निगम की तरफ से मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था कि वहां कोई कार्य न किया जाए, बावजूद इसके वहां निर्माण किया गया है। अब इस पूरे मामले के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow