अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित किया विशेष सत्र

Aug 20, 2024 - 18:40
 0  12
अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित किया विशेष सत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-08-2024
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाला व जिला सिरमौर का अग्रणी शिक्षण संस्थान अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। मनोचिकित्सक डा. मैथिली शेखर जो वर्तमान बैंगलोर में कार्यरत हैं ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी कार्य को तभी पूर्ण रूप से कर सकते हैं जब हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। 
अलग - अलग सत्रों में क्रमशः  8वीं से 10वीं तथा 11वीं व 12वीं के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान रहन - सहन व कार्य करने के तरीके से प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो रहा है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि आप अपने कार्य को समय पर पूरा करें‌ व मन को हमेशा सकारात्मक विचार प्रदान करें। इसके बाद उन्होंने विशेष अवसाद से गुजर रहे विद्यार्थियों का पृथक से बुलाकर मार्गदर्शन किया। विदित रहे कि मनोचिकित्सक डॉ मैथिली शेखर सिरमौर के 100 से अधिक विद्यालयों में जाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है तथा अत्यधिक अवसाद से गुजर रहे विद्यार्थियों का उपचार किया। 
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्य देविंदर साहनी ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय हर समय विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास  लिए प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में यह सत्र छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने ने कहा कि विद्यालय अपने स्तर पर भी छात्रों के स्वास्थ्य के योग की कक्षाएं व‌ खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। विद्यालय प्रबंधन  ने अपना कीमती समय विद्यालय को प्रदान करने के लिए डॉ मैथिली शेखर का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow