राधा अष्टमी के शाही बड़े स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना 

राधा अष्टमी के शाही बड़े स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा रविवार सुबह भरमौर से अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गई है। भरमौर स्थित दशनाम अखाड़ा में स्थापित छड़ी को धर्मराज मंदिर के पुजारी रवि दत्त शर्मा ने कंधों पर उठाकर साधु संतों के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना

Sep 8, 2024 - 16:32
 0  10
राधा अष्टमी के शाही बड़े स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     08-09-2024

राधा अष्टमी के शाही बड़े स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा रविवार सुबह भरमौर से अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गई है। भरमौर स्थित दशनाम अखाड़ा में स्थापित छड़ी को धर्मराज मंदिर के पुजारी रवि दत्त शर्मा ने कंधों पर उठाकर साधु संतों के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना कर दिया। लिहाजा आज रात छड़ी को रात्रि ठहराव हड़सर में होगा।

रवि दत्त शर्मा ने बताया कि सोमवार को छड़ी सुबह धनछो के लिए प्रस्थान करेगी। बता दें कि जिला मुख्यालय चंबा से निकली दशनाम छड़ी यात्रा बीते रोज शनिवार को भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर पहुंची थी। 

उधर, जेएंडके से मणिमहेश यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं ने रविवार को डल झील की ओर प्रस्थान कर लिया। लिहाजा उनके हेलीपैड से रवाना होते ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा भी आरंभ हो गई है। शुक्रवार शाम से यह सेवा ठप्प पड़ी हुई थी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow