राधाष्टमी के शाही स्नान में 24 घंटे के दौरान 5 लाख 8 हजार 939 रुपए का चढ़ा चढ़ावा 

विश्वप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के राधाष्टमी के शाही स्नान के 24 घंटे के दौरान पांच लाख आठ हजार 939 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। इसके अलावा मणिमहेश की संपूर्ण यात्रा के दौरान हड़सर से मणिमहेश डल झील तक स्थापित दान पात्रों से दो लाख 42 हजार 880

Sep 13, 2024 - 13:22
 0  10
राधाष्टमी के शाही स्नान में 24 घंटे के दौरान 5 लाख 8 हजार 939 रुपए का चढ़ा चढ़ावा 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    13-09-2024

विश्वप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के राधाष्टमी के शाही स्नान के 24 घंटे के दौरान पांच लाख आठ हजार 939 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। इसके अलावा मणिमहेश की संपूर्ण यात्रा के दौरान हड़सर से मणिमहेश डल झील तक स्थापित दान पात्रों से दो लाख 42 हजार 880 रुपए मणिमहेश न्यास को प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए के दो चेक प्राप्त हुए है। 

यह जानकारी एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने दी। उन्होंने बताया कि राधा अष्टमी के शाही स्नान के चढ़ावे की गिनती का कार्य तहसीदार भरमौर तेज राम भारद्वाज की देखरेख में निपटाया गया है। उन्होंने बताया कि चढ़ावे की गिनती की बाकायदा वीडियोग्राफी भी की गई है। भरमाणी माता मंदिर व चौरासी मंदिरों के दानपात्रों के चढ़ावे की गिनती अभी की जा रही है। इसके बाद ही मणिमहेश यात्रा के दौरान चढ़ावे के तौर पर हासिल राशि का सही आंकड़ा सामने आएगा।

उन्होंने साथ ही बताया कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान छह लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डल में डुबकी लगाई है। मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इस बार मणिमहेश यात्रा के दौरान आठ श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इनमें तीन लोग भरमाणी माता मार्ग पर हुए सडक़ हादसे में मारे गए, जबकि एक श्रद्धालु की मौत पत्थर लगने से हुई। 

इसके अलावा चार श्रद्धालुओं की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई। उन्होंने बताया कि इस बार रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं के मणिमहेश यात्रा पर पहुंचने के बावजूद उपमंडलीय प्रशासन की ओर से हरसंभव बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow