पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में नवंबर माह में पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप का आयोजन

राग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में दूसरी बार नवंबर माह में पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने सभी प्रकार की तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू

Sep 13, 2024 - 13:19
 0  5
पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में नवंबर माह में पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ -  कांगड़ा    13-09-2024

पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में दूसरी बार नवंबर माह में पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने सभी प्रकार की तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। मगर दुनिया भर में पैराग्लाइडिंग के लिए शीर्ष स्थान हासिल किए बिलिंग को सजाने संवारने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जो भी प्रयास किए गए, सरकारी जो भी घोषणाएं की गईं आज तक फलीभूत न हो सकीं। 

सरकारी योजना नई मंजिल नई राहें के तहत बिलिंग को निखारने के लिए 168 करोड़ की राशि आने की बात कई बार कही गई थी, इसके तहत यह घोषणा हुई की बीड़ से बिलिंग तक 14 किलोमीटर तक के पैदल चलने वाले रास्ते को विकसित करने के लिए रास्ते का निर्माण किया जाएगा, ताकि सैलानी बीड़ से बिलिंग तक ठंडी फिजाओं में ट्रैकिंग कर सकें। 

इसके साथ आधुनिक शरण स्थल, जगह-जगह आधुनिक शौचालय, बैठने के लिए बेंच, लाइटों की व्यवस्था के लिए प्रोपोजल बनाई गई थी। यही नहीं, मुख्य मार्ग पर सुंदर गेट बनाने की घोषणाएं की गई। मगर वह घोषणाएं कोरी साबित हुईं। नई मंजिल नई राहें के तहत आई धन राशि कहां गायब हो गई किसी को कोई पता नहीं। जानकारी यह भी है कि उनमें से करीब नौ करोड़ रुपए तो वन विभाग द्वारा अपने विश्राम गृह को सुशोभित करने और हट्स बनाने में खर्च किए।

22 लाख की वन विभाग द्वारा बिलिंग की टेक ऑफ साइट में रबड़ की मेट बिछाने पर लगा दिए। छह करोड़ रुपए लैंडिंग साइट क्योर में पार्किंग बनाने पर पर्यटन विभाग द्वारा खर्च किए। कुल मिलाकर करीब 16 करोड़ खर्च कर दिए गए, तो बाकी के 152 करोड़ रुपए कहां गए। किसी ने जानने की कोशिश नहीं की। कोई सुविधा उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। 

नई मंजिल नई राहें के तहत मात्र 22 लाख से टेक ऑफ साइट बिलिंग में रबड़ की मेट जरूर बिछाई गई, ताकि उससे पैराग्लाइडर सुगमता से फ्लाइंग कर सकें, मगर 22 लाख की बिछाई मैट का एक हिस्सा पूरी तरह से उखड़ चुका है। वह अब बेकार हो चुकी है। जानकारी यह है कि अब उस मैट की जगह पर नई मैट लगाई जा रही है। 

एयरो स्पोट्र्स एसोशिएशन एवं बीड़ होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल, पैराग्लाइडिंग पायलट यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुरए, जाने-माने पायलट ज्योति ठाकुर, सुरेश ठाकुर, गोली ठाकुर, व बीड़ बिलिंग के बाशिंदों ने सरकार व संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि जो पैसा बिलिंग के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा मंजूर किया था व जो योजनाएं बिलिंग के लिए बनाईं गई हैं, उन्हें धरातल पर उतारा जाए। यह घाटी अब बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनती जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow