स्वयं सहायता समूहों को मदद, उत्पादों की गुणवत्ता-मार्केटिंग के लिए जाइका ने गठित की कंपनी

जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता और बेहतर मार्केटिंग के लिए एचसीएलपीसीएल कंपनी गठित

Mar 17, 2024 - 12:23
 0  41
स्वयं सहायता समूहों को मदद, उत्पादों की गुणवत्ता-मार्केटिंग के लिए जाइका ने गठित की कंपनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     17-03-2024

जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता और बेहतर मार्केटिंग के लिए एचसीएलपीसीएल कंपनी गठित की गई है। हिमाचल कम्यूनिटी लाइवलिहुड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमटेड का शुभारंभ अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने किया। 

स्वयं सहायता समूहों द्वारा चुने हुए निदेशकों की उपस्थित में कंपनी का गठन किया गया। इस कंपनी के गठन होने से हिमाचल प्रदेश के लगभग 920 स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों को मार्केट में ले जाने में सहायता होगी। ये सभी समूह कंपनी के अंतर्गत गठित किए गए हैं, जिनको लगभग 9.20 करोड़ की रिवोल्विंग फंड और 50 से 75 प्रतिशत कैपिटल कॉस्ट मशीनों की खरीद के लिए प्रदान किया जाता है।

बताया गया कि मार्च, 2024 तक स्वयं सहायता समूहों ने लगभग दो करोड़ रुपए की कमाई कर दी। इस कंपनी के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण स्तर पर वनों पर आधारित लोगों को स्वरोजगार व आजीविका के संसाधनों व सेवाएं प्रदान की जाएगी। गौर हो कि इस तरह का यह प्रयास वानिकी परियोजना में प्रदेश स्तर पर पहली बार किया गया। 

जाइका वानिकी परियोजना सात जिलों, 19 वन मंडल और 74 वन परिक्षेत्र के अंतर्गत इंपलीमेंट की जा रही है। नागेश कुमार गुलेरिया का कहना है कि जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े सभी स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता और बेहतर मार्केटिंग के लिए हिमाचल कम्यूनिटी लाइवलिहुड्स प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया गया। स्वयं सहायता समूहों के निदेशकों की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow