जमा दो की वार्षिक परीक्षा के टॉप 10 लिस्ट में सिरमौर के छह विद्यार्थियों ने पाया स्थान

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दों की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के छह छात्रों ने स्थान पाया है। इन छह विद्यार्थियों में छात्रों में जहां आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन के दो छात्र , दुग्गल कैरियर स्कूल पांवटा साहिब का एक , करियर अकादमी स्कूल नाहन का एक , वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई  की एक छात्रा और डैफोडिल स्कूल शिवपुर की एक छात्र ने टॉप टेन में जगह पाई है

Apr 29, 2024 - 19:56
 0  289
जमा दो की वार्षिक परीक्षा के टॉप 10 लिस्ट में सिरमौर के छह विद्यार्थियों ने पाया स्थान
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-04-2024
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दों की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के छह छात्रों ने स्थान पाया है। इन छह विद्यार्थियों में छात्रों में जहां आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन के दो छात्र , दुग्गल कैरियर स्कूल पांवटा साहिब का एक , करियर अकादमी स्कूल नाहन का एक , वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई  की एक छात्रा और डैफोडिल स्कूल शिवपुर की एक छात्र ने टॉप टेन में जगह पाई है। 
एवीएन स्कूल नाहन के दिव्यांश अग्रवाल ने 97.40% , माधव लोहिया ने 94.40% अंक हासिल किए हैं। वही कॉमर्स में पांवटा साहिब के दुग्गल करियर स्कूल के छात्र ध्रुव कुमार ने 95.40% अंक हासिल कर बोर्ड की टॉप 10 लिस्ट में सातवां स्थान पाया है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई  की छात्रा नेहा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 96% अंक हासिल कर बोर्ड की टॉप 10 सूची में सातवां आठवां स्थान अर्जित किया है। 
वही कैरियर अकादमी नाहन की छात्रा वैशाली शर्मा ने विज्ञान स्ट्रीम में 96.80% अंक लिए हैं जबकि पोंटा साहिब के शिवपुरी स्थित डैफोडिल स्कूल ने की छात्रा सिमरन सैनी ने 95.60% अंक अर्जित किए हैं। हिमाचल प्रदेश कुल शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन लिस्ट में जिला सिरमौर के छह छात्रों ने स्थान पाया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow