टूटू स्कूल में डेंगू दिवस की धूम, भाषण प्रतियोगिता में मिशल प्रथम व कनिका दूसरे स्थान पर 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. राकेश प्रताप ने की

May 17, 2024 - 15:06
 0  14
टूटू स्कूल में डेंगू दिवस की धूम, भाषण प्रतियोगिता में मिशल प्रथम व कनिका दूसरे स्थान पर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     17-05-2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. राकेश प्रताप ने की। 

इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई जिसमें मिशल ने प्रथम, कनिका ने द्वितीय और आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीएमओ ने कहा कि डेंगू एक वेक्टर जनित रोग है जोकि संक्रमित मादा मच्छर के काटने से फैलता है। इस रोग से अक्सर तेज सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, मतली, उल्टी, भूख न लगना, अत्यधिक थकान और शरीर में लाल चकते पड़ना इस बिमारी के लक्षण हैं। 

उन्होने बताया कि नाक, मुंह और मल के द्वारा खून आना इस रोग के प्रमुख लक्ष्ण होते हैं। ऐसे लक्षण पाए जाने पर रोगी को तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क रक्त की जांच करवाएं।

डाॅ राकेश प्रताप ने बताया कि इस रोग से बचने के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें। टायर, बोतल, केन इत्यादि वस्तुओं में पानी एकत्रित न होने दें। कार्य करते हुए अपनी बाजू, टांग और पांव को ढक कर रखें और शरीर की सफाई रखे। जहां पर मच्छर इकट्ठा हो वहां पर स्प्रे अवश्य करें। रात्रि को मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आसपास घास खरपतवार इत्यादि उगने न दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow