यूरिया खाद की कमी को पूरा करने के लिए इफको ने 2660 टन खाद का स्टॉक पहुंचाया हिमाचल 

देश में यूरिया खाद की कमी को पूरा करने के लिए इफको ने 2660 टन खाद का स्टॉक हिमाचल पहुंचा दिया है। यह स्टोक चंडीगढ़ व होशियारपुर से दो भागों में पहुंचाया

Jun 29, 2024 - 11:29
 0  26
यूरिया खाद की कमी को पूरा करने के लिए इफको ने 2660 टन खाद का स्टॉक पहुंचाया हिमाचल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-06-2024

देश में यूरिया खाद की कमी को पूरा करने के लिए इफको ने 2660 टन खाद का स्टॉक हिमाचल पहुंचा दिया है। यह स्टोक चंडीगढ़ व होशियारपुर से दो भागों में पहुंचाया है। 

होशियापुर से ऊना, कांगड़ा व हमीरपुर जिला के लिए 1325 टन यूरिया भेजी गई है, तो चंडीगढ़ से सिरमौर, किनौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन व बिलासपुर जिला के लिए 1335 टन यूरिया की सप्लाई की गई है, जो विभिन्न गांवों की सहकारी सभाओं के माध्यम से किसानों तक पहुंचेगी। किसानों के अनुसार प्रदेश में 25 फीसदी यूरिया खाद की सप्लाई कम होने के कारण जमींदार काफी परेशान थे।

सहकारी सभाओं व हिमफेड एजेंसियों में खाद की कमी होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि प्रदेश के कृषि प्रधान जिला ऊना में 70 से 80 प्रतिशत लोग कृषि कारोबार से जुड़े हुए हैं। बारिश के बाद अब जिलाभर में किसान फसलों में यूरिया खाद डालने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि फसलों में यूरिया खाद के प्रयोग को कम करने के लिए सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है। इसके चलते कंपनी भी यूरिया खाद की जगह नैनो यूरिया को प्रमोट करने के लिए ज्यादा बल दे रही है। नैनो यूरिया को प्रमोट करने के लिए यूरिया खाद की सप्लाई को 20 से 25 फीसदी तक कम कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow