कार्मल कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने ऐतिहासिक रानीताल बाग की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश 

शहर के कार्मल कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने ऐतिहासिक रानीताल बाग की सफाई की। स्कूल के 7वीं व 8वीं के छात्रों ने बैगलेस डे पर इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की

May 17, 2024 - 14:59
 0  13
कार्मल कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने ऐतिहासिक रानीताल बाग की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    17-05-2024

शहर के कार्मल कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने ऐतिहासिक रानीताल बाग की सफाई की। स्कूल के 7वीं व 8वीं के छात्रों ने बैगलेस डे पर इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश जोशी की अगुवाई में छात्रों ने रानीताल बाग के कोने-कोने की सफाई की।

इस दौरान छात्रों ने बाग में जगह-जगह फैंके गए प्लास्टिक को बैगों में एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला। साथ ही मंदिर के आसपास व कैफे में झाडू लगाकर गंदगी को साफ किया। सफाई अभियान के दौरान छात्रों का जोश देखते ही बन रहा था।

पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी ने छात्रों को पानी, जंगल व पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सफाई अभियान को लेकर बच्चों को गाइड भी किया। छात्रों ने नाहन शहर हमारा है-प्राणों से भी प्यारा है, जन-जन का यही नारा, स्वच्छ रहे नाहन हमारा के नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

अभियान में कारमल स्कूल के शारीरिक शिक्षक गुलशन अहमद, शिक्षिका चेतना जसवाल व सुमन शर्मा की देखरेख में करीब 245 बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow