73.76 प्रतिशत रहा जमा दो का परीक्षा परिणाम , टॉप 10 में 41 में से 30 बेटियां शामिल , बोर्ड ने 25 दिनों में घोषित किया रिजल्ट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर को जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष और जिलाधीश हेम राज बैरवा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्लस टू के वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने देश भर में बाजी मारी

Apr 29, 2024 - 15:36
Apr 29, 2024 - 15:38
 0  423
73.76 प्रतिशत रहा जमा दो का परीक्षा परिणाम , टॉप 10 में 41 में से 30 बेटियां शामिल , बोर्ड ने 25 दिनों में घोषित किया रिजल्ट 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  29-04-2024
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर को जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष और जिलाधीश हेम राज बैरवा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्लस टू के वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने देश भर में बाजी मारी है। 
उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रिकॉर्ड 25 दिनों में जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दों का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष के मुकाबले 6 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष जमा दों का परीक्षा परिणाम 79.74 फीसदी रहा था जो इस साल छह प्रतिशत कम हुआ है। 
जमा दों में 85777 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 63 हजार 92 छात्र पास हुए हैं , यानी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 73 . 76% रहा है। प्लस टू में 41673 छात्राएं जबकि 44104 छात्रों ने परीक्षा दी थी।  घोषित किए गए परिणाम में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने देश भर में बाजी मारी है। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन की मेरिट लिस्ट में कुल 41 छात्र आए हैं जिनमें से 30 स्थान पर बेटियों ने बाजी मारी है। 
यानी यूं कहे कि हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड का कहना है कि सभी छात्र अपने प्रमाण पत्र डिजी लॉकर के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जाम दो परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर डाल दिया है। इसके लिए छात्र हिमाचल प्रदेश कुल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। छात्र डिजिलॉकर में एक्सेस कर अपना परीक्षा परिणाम मालूम कर सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow