कुल्लू-मनाली हसीन वादियों पर फ़िदा हुई विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति

विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे को कुल्लू-मनाली की वादियां भा गई हैं। बर्फबारी के दौरान कुल्लू-मनाली आने का सपना लेकर नागपुर लौट गई हैं

May 18, 2024 - 21:23
 0  43
कुल्लू-मनाली हसीन वादियों पर फ़िदा हुई विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति

 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  18-05-2024
विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे को कुल्लू-मनाली की वादियां भा गई हैं। बर्फबारी के दौरान कुल्लू-मनाली आने का सपना लेकर नागपुर लौट गई हैं। 
 
 
62.8 सेंटीमीटर लंबी ज्योति आम्गे विश्व में सबसे छोटे कद की महिला हैं और वह पिछले पांच दिनों से जिला कुल्लू की ऊझी घाटी में ठहरी हुई थीं। उन्होंने कुल्लू के हिडिंबा मंदिर, सोलंगनाला, अटल टनल और लाहौल-स्पीति के स्नो प्वाइंट कोकसर आदि की हसीन वादियों का आनंद उठाया। 
 
 
उन्हें ऊझी घाटी का वाम तट क्षेत्र काफी पसंद आया। वह पांच दिनों तक वाम तट पर स्थित धरोहर गांव नग्गर के साथ लगते धौमसू गांव में ठहरीं। वहीं से ज्योति आम्गे भ्रमण पर निकलती थीं। उन्होंने कहा कि जब भी बर्फबारी होगी, दोबारा कुल्लू आएंगी। कहा कि जो आनंद कुल्लू की वादियों में मिला है, वह कहीं नहीं मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow