नेशनल हाईवे पर सीमेंट से लदे ट्रक कुचली बुजुर्ग , सडक़ पर बिखरे चीथड़े 

हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे-103 शिमला-धर्मशाला हाईवे मार्ग पर सौर टयाले दा धट के पास सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां सडक़ पार कर रही बुजुर्ग महिला बर्फी देवी पत्नी बक्शी राम को ट्रक ने कुचल दिया

Jun 21, 2024 - 20:08
 0  30
नेशनल हाईवे पर सीमेंट से लदे ट्रक कुचली बुजुर्ग , सडक़ पर बिखरे चीथड़े 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  21-06-2024
हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे-103 शिमला-धर्मशाला हाईवे मार्ग पर सौर टयाले दा धट के पास सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां सडक़ पार कर रही बुजुर्ग महिला बर्फी देवी पत्नी बक्शी राम को ट्रक ने कुचल दिया। 
दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला के शव के तीन टुकड़े हो गए। मौके से फरार ट्रक चालक को मोरसू सुल्तानी में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा यह ट्रक बरमाणा से हमीरपुर की तरफ आ रहा था। 
भोटा पुलिस के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow