भारत विकास परिषद ने भलोना में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर , 90 लोगों का किया चेकअप 

विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत भलौना के भवन में स्वास्थ्य शिविर रखा गया जो की भारत विकास परिषद नाहन शाखा के सौजन्य से अयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलौना के परिसर में प्रातः कालीन सभा के समय भारत विकास परिषद प्रांत की संयोजिका सत्यम शर्मा मुख्य अतिथि रही और खंड स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रहे।

Jun 27, 2024 - 20:09
 0  13
भारत विकास परिषद ने भलोना में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर , 90 लोगों का किया चेकअप 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  27-06-2024
विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत भलौना के भवन में स्वास्थ्य शिविर रखा गया जो की भारत विकास परिषद नाहन शाखा के सौजन्य से अयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलौना के परिसर में प्रातः कालीन सभा के समय भारत विकास परिषद प्रांत की संयोजिका सत्यम शर्मा मुख्य अतिथि रही और खंड स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद नाहन शाखा के अध्यक्ष लायक राम भारद्वाज ने की। सदस्य विनोद शर्मा ने मंच का संचालन किया। 
स्वास्थ्य खंड संग्रह के स्वास्थ्य विशेष सलाहकार चमन सोनी ने 200 से अधिक बच्चों को अनेक प्रकार की स्वास्थ्य के बारे में और उनकी सुरक्षा के संबंध में अपने विचार रखें। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी तथा रेबीज के बारे में व अन्य सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर सत्यम शर्मा ने विचार रखें तथा लायक राम भारद्वाज ने भी अपने विचार व भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी दी। साथ में जो खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल भारद्वाज ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी और मार्गदर्शन किया। उसके उपरांत ग्राम पंचायत भलोना के भवन में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भलोना के सभी लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। रक्ताल्पता की जांच के उपरांत लोगों को निशुल्क दवाइयां बांटी गई। विद्यालय के प्रभारी लाल सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखे  स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को सैनिटाइजर और सैनिटाइजर टिशू पेपर वितरित किए। बच्चों का हौसला देखने लायक था और पंचायत भवन में लगभग 90 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर को लगाने के लिए भारत विकास परिषद धन शाखा का धन्यवाद किया और ऐसे शिविरों को लगाने के लिए आग्रह किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow