कृषि विभाग उपकरण योजना में शामिल हुआ साइकिल हल , किसानों को लाभ देने के लिए मिलेगा अनुदान

हिमाचल प्रदेश में कृषि उपकरणों की श्रेणी में अब साइकिल हल योजना को भी शामिल कर दिया है। कृषि विभाग ने इस संदर्भ में सप्लाई आर्डर भी जारी कर दिए हैं और अन्य कृषि उपकरणों के साथ अब साइकिल हल भी किसानों को अनुदान पर प्राप्त होगा। वर्तमान में कृषि विभाग साइकिल हल योजना के प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है और यह मध्यम और छोटे स्तर के किसानों के लिए योजना काफी कारगर सिद्ध होगी

Sep 18, 2023 - 18:49
 0  19
कृषि विभाग उपकरण योजना में शामिल हुआ साइकिल हल , किसानों को लाभ देने के लिए मिलेगा अनुदान
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  18-09-2023

हिमाचल प्रदेश में कृषि उपकरणों की श्रेणी में अब साइकिल हल योजना को भी शामिल कर दिया है। कृषि विभाग ने इस संदर्भ में सप्लाई आर्डर भी जारी कर दिए हैं और अन्य कृषि उपकरणों के साथ अब साइकिल हल भी किसानों को अनुदान पर प्राप्त होगा। वर्तमान में कृषि विभाग साइकिल हल योजना के प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है और यह मध्यम और छोटे स्तर के किसानों के लिए योजना काफी कारगर सिद्ध होगी। 
कृषि विभाग साइकिल हल के बारे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन कर रहा है और इस स्कीम के प्रचार-प्रसार के लिए किसानों को आगे आने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि किसान अन्य योजनाओं की भांति साइकिल हल योजना का भी लाभ लेकर उन्नत तकनीक से खेतीबाड़ी करके अपने पैदावार को बढ़ाने के साथ ही आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकें। 
बता दें कि वर्तमान में सरकार की ओर से सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से कुशल सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, जल से कृषि को बल योजना, प्रवास सिंचाई योजना, राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना योजनाएं जो हैं, उनमें कृषि विभाग द्वारा कृषि कल्याणकारी योजना के साथ अब साइकिल हल योजना को भी शामिल कर दिया है। उधर, कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक डाक्टर पंचबीर सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कृषि विभाग ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सहायता या उपदान योजना में अब साइकिल हल योजना को भी शामिल कर लिया है। 
इच्छुक किसान अधिकतर जानकारी के लिए अपने निकटतम कृषि कार्यालय, ब्लॉक स्तर पर कृषि विशेषज्ञ, जिले के कृषि उपनिदेशक से या किसान कॉल सेंटर की मुक्त फोन सेवा 1800 180 1551 पर संपर्क करें किसान विभाग से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तर पर कृषि जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि उपनिदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow