मलाणा-दो डैम का पानी ओवरफ्लो होने से दहशत में मलाणा के लोग

मलाणा जल विद्युत परियोजना चरण-दो का डैम ओवरफ्लो होने से पानी दीवार के ऊपर से बहना शुरू हो गया है। डैम के गेट बंद होने की सूचना

Jul 25, 2023 - 13:40
 0  34
मलाणा-दो डैम का पानी ओवरफ्लो होने से दहशत में मलाणा के लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     25-07-2023

मलाणा जल विद्युत परियोजना चरण-दो का डैम ओवरफ्लो होने से पानी दीवार के ऊपर से बहना शुरू हो गया है। डैम के गेट बंद होने की सूचना मिलने पर मलाणा जल विद्युत परियोजना-1, चौहकी, बलादी सहित भुंतर जिया तक के लोगों में दहशत का माहौल है। डैम का पानी ओवरफ्लो होने पर मलाणा के लोगों का नीचे की ओर आना भी बंद हो गया है। 

परियोजना में सेवाएं देने वाले कर्मचारी भी सहमे हुए हैं, क्योंकि डैम के गेट बाढ़ आने से बह कर आए पेड़ और चट्टानों सहित सिल्ट से बंद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से शाम तक डैम का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा था।

उधर, पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ जाने से जिला प्रशासन ने जिया में नदी किनारे लगते घरों को खाली करवा दिया है। जानकारी के अनुसार मलाणा पावर प्रोजेक्ट-दो के बंद पड़े गेटों को यदि समय रहते खोला नहीं गया तो, बड़ी प्रलय आ सकती है। 

मलाणा जल विद्युत परियोजना-दो के जीएम आनंद वर्मा ने बताया कि बाढ़ से आने से डैम ब्लॉक हो गया है। परियोजना प्रबंधन इसका समाधान कर रहा है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने लोगों से अपील की है कि पार्वती नदी के किनारे बसे लोग एतिहात बरतें। मलाणा चरण-दो प्रोजेक्ट के डैम में पानी के ओवर फ्लो के कारण नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow