सैंज जल विद्युत परियोजना में गड़बड़झाला , चार इंजीनियर समेत सात लोगों पर एफआईआर

फर्जीवाड़ा करने के आरोप में विजिलेंस कुल्लू ने चार इंजीनियरों सहित सात लोगों पर केस दर्ज किया है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस ने शनिवार को कुल्लू में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 से 2009 में सैंज जल विद्युत परियोजना ( एसएचईपी ) के निर्माण के दौरान गौरव कपूर और गुंजन कपूर की ओर से खरीदी गई भूमि के टुकड़े पर घर दिखाकर 15,22,051 रुपये का मुआवजा प्राप्त किया गया है

Feb 18, 2024 - 17:45
 0  26
सैंज जल विद्युत परियोजना में गड़बड़झाला , चार इंजीनियर समेत सात लोगों पर एफआईआर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  18-02-2024

फर्जीवाड़ा करने के आरोप में विजिलेंस कुल्लू ने चार इंजीनियरों सहित सात लोगों पर केस दर्ज किया है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस ने शनिवार को कुल्लू में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 से 2009 में सैंज जल विद्युत परियोजना ( एसएचईपी ) के निर्माण के दौरान गौरव कपूर और गुंजन कपूर की ओर से खरीदी गई भूमि के टुकड़े पर घर दिखाकर 15,22,051 रुपये का मुआवजा प्राप्त किया गया है। 
इसमें तीन इंजीनियर एचपीपीसीएल और एक निजी इंजीनियर था। उसने इस मकान की वैल्यू लगाई थी। इसकी शिकायत विजिलेंस को 2014 को मिली थी और सरकार से इसकी अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अब सरकार ने इसकी मंजूरी दी है। डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने कहा कि शनिवार को कुल्लू विजिलेंस थाना में आईपीसी की धारा 420,120 बी और धारा 13 (2) पीसी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें दो भाइयों द्वारा ली गई जमीन पर मुआवजे के लिए फर्जी मकान दिखाया गया। 
उन्होंने कहा कि विजिलेंस ने सेवानिवृत इंजीनियर पीके टंडन, सेवानिवृत्त इंजीनियर केएल हंगल , सेवानिवृत्त इंजीनियर डीके जम्वाल, गौरव कपूर, गुंजन कपूर, राधे श्याम सहित मकान का मूल्यांकनकर्ता निजी इंजीनियर बीडी गुप्ता शामिल है। डीआईजी विजिलेंस मंडी जोन राहुल नाथ ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ विजिलेंस ने कुल्लू में मामला दर्ज किया है। फर्जीवाड़ा का यह मामला पुराना है। अनुमति मिलने के बाद केस पंजीकृत हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow