फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने पंजाब नंबर की पिकअप से सिक्कों से भरी 82 बोरियां की जब्त  

संतोषगढ़ में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने धार्मिक स्थल पीर निगाह मजार की 82 बोरियां बरामद की। जिनमे से 12 लाख 51 हजार 100 रुपये के चिल्लर बरामद

May 7, 2024 - 15:51
 0  36
फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने पंजाब नंबर की पिकअप से सिक्कों से भरी 82 बोरियां की जब्त  

यंगवार्ता न्यूज़ -  ऊना    07-05-2024

संतोषगढ़ में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने धार्मिक स्थल पीर निगाह मजार की 82 बोरियां बरामद की। जिनमे से 12 लाख 51 हजार 100 रुपये के चिल्लर बरामद किए गए है। पूरे एक सप्ताह तक चली गणना के बाद लाखों रुपये की राशि को सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है।

बता दें कि 28 अप्रैल को ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत संतोषगढ़ में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने पंजाब नंबर की पिकअप से सिक्कों से भरी 82 बोरियां जब्त की। डीसी कार्यालय ऊना के प्रांगण में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की देखरेख में बोरियों की जांच की गई। 

जांच में प्रशासन को 82 बोरियों में सिक्के व 1 बोरी में मुद्रा नोट बरामद हुए। मामले को लेकर जिला व्यय निगरानी समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने जब्ती मामले में बरामद धनराशि की गिनती की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। 

30 अप्रैल से जिला कोष अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी और परियोजना अधिकारी (हिम ऊर्जा) की अध्यक्षता में सिक्कों की गणना शुरू की गई। पहले चार दिन 15 कर्मचारियों ने सिक्कों की गणना शुरू की, लेकिन दिनभर में मात्र 4 से 5 बौरों की ही गिनती हो रही है। 

ऐसे में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने जयपुर से सिक्कों की गणना के लिए मशीन मंगवाई, जिसके बाद दो दिन के भीतर ही सभी 82 बोरियों की गणना हो गई। एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि सिक्कों की गणना संपन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 82 बौरे में 12 लाख 51 हजार 100 रुपये की राशि निकली है, जिसे सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है। @K1  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow