जंगल की आग ने रोका रेल मार्ग , आगजनी के चलते विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर रोकनी पड़ी दो ट्रेनें

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर जाबली रेलवे स्टेशन के समीप आग लगने से यहां पर शिमला की ओर जाने वाली ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यहां पर रेलवे ट्रैक के साथ ही आग लग गई थी। इसके अलावा शिमला से कालका जा रही एक ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर भी रोका गया। गौर हो कि सोलन में पिछले कुछ दिनों से आग ने भीषण तांडव मचा रखा है

May 17, 2024 - 19:19
 0  20
जंगल की आग ने रोका रेल मार्ग , आगजनी के चलते विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर रोकनी पड़ी दो ट्रेनें

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  17-05-2024
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर जाबली रेलवे स्टेशन के समीप आग लगने से यहां पर शिमला की ओर जाने वाली ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यहां पर रेलवे ट्रैक के साथ ही आग लग गई थी। इसके अलावा शिमला से कालका जा रही एक ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर भी रोका गया। गौर हो कि सोलन में पिछले कुछ दिनों से आग ने भीषण तांडव मचा रखा है। 
बड़े-बड़े जंगल आग की भेंट चढ़ गए हैं और बेशकीमती वन संपदा को नुकसान हुआ है। जंगली जानवरों का जीवन खतरे में पड़ गया है। आग से क्षेत्र में गर्मी व उमस बढ़ गई है और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैला हुआ है। आग से जंगलों के साथ लगती लोगों की मिल्कियत घासनियों में घास भी आग की भेंट चढ़ गया है, जिससे आने वाले गर्मियों के दिनों में पशुओं के लिए चारे का संकट भी बढ़ जाएगा। 
जाबली के आसपास आग जंगलों में फैली हुई है। बेकाबू हो चुकी इस आग ने शुक्रवार को भी अपना भीषण रूप दिखाया। यहां से गुजरने वाली रेलवे लाइन के दोनों ओर आग लगी हुई थी, इसके चलते 2 ट्रेनों को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। यहां अभी भी आग लगी है और रेलवे टीम के कर्मी भी मौके पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow