दो सप्ताह के बाद ब्यास नदी में मिली पंजाब रोडवेज की लापता बस , लोग थे सवार 

आपदा के दौरान 11 लोगों के साथ मनाली में ब्यास नदी में पंजाब रोडवेज की बस मिल गई है। शनिवार को मनाली प्रशासन की देखरेख में तलाशी अभियान चलाया गया। आलू ग्राऊंड के ग्रीन टैक्स बैरियर से लगभग 300 मीटर नीचे नदी के बीच में दबी बस की शिनाख्त हो गई है। पंजाब रोडवेज के अधिकारियों ने बस रोडवेज की होने की पुष्टि

Jul 23, 2023 - 16:36
 0  151
दो सप्ताह के बाद ब्यास नदी में मिली पंजाब रोडवेज की लापता बस , लोग थे सवार 
यंगवार्ता न्यूज़ -  कुल्लू  2307-2023
आपदा के दौरान 11 लोगों के साथ मनाली में ब्यास नदी में पंजाब रोडवेज की बस मिल गई है। शनिवार को मनाली प्रशासन की देखरेख में तलाशी अभियान चलाया गया। आलू ग्राऊंड के ग्रीन टैक्स बैरियर से लगभग 300 मीटर नीचे नदी के बीच में दबी बस की शिनाख्त हो गई है। पंजाब रोडवेज के अधिकारियों ने बस रोडवेज की होने की पुष्टि कर दी है। 
 
 
एसडीएम मनाली रमन शर्मा व डीएसपी मनाली केडी शर्मा की देखरेख में जेसीबी नदी के बीच में उतरी और दिख रहे गाड़ी के मलबे को इधर-उधर किया, लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस का कुछ हिस्सा मिल गया।  बस में एक ही परिवार के 11 लोग सफर कर रहे थे। इसके अलावा कुछ और यात्रियों को भी बस के साथ बहने की आशंका है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बस में यात्री मौजूद थे या नहीं। 
 
 
पंजाब रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार यह बस (पीबी 65 बीबी-4893) 9 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़-43 सेक्टर से मनाली के लिए निकली थी। आगामी 2 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बस को निकालने के प्रयास नहीं हो सकेंगे। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा और डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि बस को ट्रेस कर लिया है जो कि मलबे में दबी हुई है। 
 
 
इस वजह से उसे नहीं निकाला जा सका। मौसम साफ  होने तथा जलस्तर कम होने के बाद इसे निकाला जाएगा। बस के साथ लापता लोगों का भी इसके बाद ही पता चल सकेगा। गौरतलब है कि ड्राइवर व कंडक्टर के शव पहले ही बरामद हो गए थे। बस भारी बारिश के चलते 10 जुलाई को मनाली के समीप बाढ़ की चपेट में आ गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow